सकल दिगम्बर जैन समाज और सभी जनसमुदाय को आचार्यश्री ने मंगल आशीर्वाद प्रदान किया है और सभी जन समुदाय और विशेष रूप से जैन समुदाय के सभी लोगों को विशेष रूप है कि अपने घर में रहकर धर्मध्यान करें और शासन – प्रशासन के नियमों का पालन करें।
दयोदय ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अर्पित पाटोदी ने बताया की आज इंदौर शहर के लोकप्रिय सासंद श्री शंकर लालवानी और इंदौर के कलेक्टर श्री मनीष सिंह जी ने आर्शीवाद लिया और आचार्यश्री से प्रार्थना की आप हम सभी कार्यकताओं को आर्शीवाद प्रदान करें। ऐसा आर्शीवाद दें कि इस महामारी से पूरे देश को प्रदेश को और पूरे विश्व को जल्दी मुक्ति मिले ऐसी भावनायें लेकर हम लोग आपके चरणों मे आये हैं।
आचार्यश्री ने सभी डॉक्टर, पुलिस विभाग के सभी सदस्यों को शासन – प्रशासन के सदस्य जो दिन – रात सेवा में लगे हैं उन सभी को विशेष आर्शीवाद प्रदान किया।