दुर्घटना में मुनि श्री पूरब सागर जी का अवसान
गुरुवार दिनांक १८ जून ०९; पूर्वाहन ५:१५ बजे मुंबई – बडोदा हाईवे पर दिगम्बर जैन आचार्य श्री पुष्प दंत सागर जी के साथ विहार कर रहे सुशिष्य मुनि श्री पूरब सागर जी का ट्रक दुर्घटना में अवसान हो गया. दुर्घटना स्थल के पास ही मुनिराज जी की अंतिम क्रिया संपन्न हुई. उनके साथ चल रहे भक्त श्री दिलीप पाटनी (बुरहान पुर) का भी निधन हो गया.