Youtube - आचार्यश्री विद्यासागरजी के प्रवचन देखिए Youtube पर आचार्यश्री के वॉलपेपर Android पर दिगंबर जैन टेम्पल/धर्मशाला Android पर Apple Store - शाकाहारी रेस्टोरेंट आईफोन/आईपैड पर Apple Store - जैन टेम्पल आईफोन/आईपैड पर Apple Store - आचार्यश्री विद्यासागरजी के वॉलपेपर फ्री डाउनलोड करें देश और विदेश के शाकाहारी जैन रेस्तराँ एवं होटल की जानकारी के लिए www.bevegetarian.in विजिट करें

न्यूज़

जैन न्यूज़

  • आचार्य श्री के सानिध्य में 2 मई से 7 मई तक भाग्योदय तीर्थ सागर में पंचकल्याणक सम्पन्न होगा।
  • आचार्य श्री के सानिध्य में 29 अप्रैल को भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में Digital X-Ray Machine का लोकार्पण होगा।
  • आचार्य श्री के सानिध्य में 11 अप्रैल को भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में ICU एवं Ventilator का लोकार्पण होगा।
  • मुनी श्री प्रमाण सागर जी महाराज के सान्निध्य में 7 दिसंबर से 13 दिसंबर 2008 तक रातु रोड, राँची (झारखंड) में पंचकल्याणक सम्पन्न हो रहा है।

‘अटल बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन’ के अंतर्गत ‘अंण्डा’ वितरण

48 Comments

Click here to post a comment
  • Please upload the current information and photos of the Aacharya Shri and the programme of 11th day of Oct 2011(Sharad Purnima) at Chandragiri, Dongargarh.
    Last time you have uploaded the News at Aug 2011.

  • sir,
    news are old, pl. update the news
    . we heard that ach.sh. is ill pl. send the details on news .
    thanks.
    vinod jain delhi

  • 19th May:NATIONWIDE PROTESTAGAINST DISHONOR OF JAIN MUNI
    Posted on May 16, 2011 by Sampadak
    दिनांक: १९ मई २०११ Date: 19th May 2011
    जागो जैनियो! जागो! आप सभी जानते हैं उ.प्र. सरकार के कहने पर उ.प्र. पुलिस ने यांत्रिक कत्लखानों के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे जैन मुनि का रात के दो बजे अपहरण किया, फिर उनको दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कर दिया और वहीं छोड़ दिया.

    जैन मुनि कभी भी वाहन आदि का प्रयोग नहीं करते और रात में एक स्थान से दूसरे स्थान पर गमन नहीं करते हैं तथा हमेशा पैदल ही चलते हैं, उपचार आदि के लिए अस्पताल नहीं जाते पर फिर भी उ.प्र. पुलिस ने यह जानते हुए भी जबर्दस्ती उनको आधी रात को जीप में उठाकर ले गयी है, ऐसी कार्यवाही शर्मनाक और जैन मुनिचर्या का घोर अपमान है. यह कोई छोटी बात नहीं है. यह बहुत बड़ा अपमान है हमारे धर्म का!!

    आज अगर हम सब चुप बैठे रहे तो ऐसा करने वालों के हौसले बुलंद हो जाएँगे. हमारे मुनियों के साथ आगे ऐसे दुर्व्यवहारों की घटनाएँ बढ़ जाएंगी. हम अहिंसक हैं पर कायर तो कतई नहीं!! जब भी हमारे धर्म, धर्मगुरु और धर्मायतनों पर कोई आँच आएगी तब हम चुप नहीं बैठेंगे, हम दिगम्बर-श्वेताम्बर-बीसपंथी-तेरहपंथी-स्थानकवासी आदि के चक्कर में पड़कर अपनी शक्ति को कमज़ोर नहीं होने देंगे, ऐसे संकट के समय में हमें अपनी एकता की शक्ति का परिचय देना है.

    देश की राजधानी दिल्ली में १९ मई २०११ को एक विशाल विरोध रैली रखी गयी है इसलिए हम सबको इसी दिन एक राष्ट्र-व्यापी विरोध आन्दोलन करना है, हमें उ.प्र. की मायावती सरकार और उ.प्र. पुलिस से जैन मुनि के अपमान के लिए सार्वजनिक माफ़ी मंगवानी है और आप सब के सहयोग के बिना यह सब संभव नहीं है, आप इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन में इस तरह शामिल हो सकते हैं :

    १. अपने गाँव-कस्बे-शहर में विरोध रैली-मौन जुलूस- केंडल मार्च निकालकर जिलाधिकारी/एस.पी./कलेक्टर को उ.प्र. सरकार के खिलाफ माफ़ी मंगवाने हेतु अधिक से अधिक हस्ताक्षरों के साथ विरोध-पत्र/ज्ञापन सौंपें, ज्ञापन-विरोध पत्र की प्रति भारत की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम पर भी भेजें.

    २. विरोध प्रदर्शन हेतु अपनी दूकान/प्रतिष्ठान/कार्यालय आदि २-३ घंटे के लिए बंद रखें.

    ३. आपके द्वारा किये जाने वाले प्रदर्शनों की खबर स्थानीय अख़बारों एवं टी.वी. चैनलों पर प्रकाशित करवाएँ और इसकी जानकारी अहिंसा संघ, मुंबई को ईमेल:pashuraksha@gmail.com पर भेजें.

    ४. संलग्न विरोध-पत्र को उ.प्र. की सी.एम. के ईमेल : cmup@nic.in पर लाखों की संख्या में भेजिए.

    इस सन्देश को देश के कोने कोने तक पहुँचाइए, sms भेजिए, ईमेल लिखिए,अखबारों में छपवाइए, फोन पे बताइये, मंदिरों में पर्चे लगवाइए, हमारे पास समय बहुत कम है !

    निवेदक: अहिंसा संघ, मुंबई.

  • ACHARYA SHRI KE DONGARGARH CHHATTISGARH AGMAN PAR HUM SABHI JAIN SAMAJ AKALTARA & BALODA CHATTISGARH BAHUT PRAFULIT HAI. ASHA KARTE HAI KI ACHARYA SHRI KE MANGAL CHARAN HAMARE YANHA BHI PADENGE.
    JAI JINENDRA

प्रवचन वीडियो

कैलेंडर

january, 2025

No Events

X