कुंडलपुर। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर सोमवार, 9 मई को सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के ससंघ मंगल सान्निध्य में प्रातः 8 बजे से हाथकरघा प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस प्रशिक्षण केंद्र में प्रथम सत्र में 50 प्रशिक्षार्थी 6 माह तक प्रशिक्षण लेंगे। बेरोजगारी व गरीबी की दिशा में यह अभिनव प्रयोग कुंडलपुर में प्रारंभ होने जा रहा है। कुंडलपुर में एक और नया आयाम जुड़ने जा रहा है, जहां खादी ग्रामोद्योग को प्रोत्साहित करने हाथकरघा प्रशिक्षण केंद्र शुभारंभ किया जा रहा है।