भोपाल/नई दिल्ली, 30 जून (अनुपमा जैन)। मध्यप्रदेश सरकार ने जैन तपस्वी संत आचार्य विद्यासागर् के सम्मानस्वरूप राज्य के सोनपुर मध्यम सिंचाई परियोजना के जलाशय का नाम आचार्य विद्यासागर जलाशय रखने की घोषणा की है। श्री अनुज जैन छतरपुरिया के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार के फैसले के अनुसार सागर जिले की सोनपुर मध्यम सिंचाई परियोजना में केसली तहसील के ग्राम नारायणपुर के पास सोनपुर फीडर डेम तथा ग्राम घाना के पास सोनार नदी पर केसली बाँध बनाया जाना प्रस्तावित है| कुल 127.46 करोड़ रुपए लागत की इस परियोजना से केसली तहसील के 33 ग्राम लाभान्वित होंगे और कुल 7 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा निर्मित होगी।
आचार्य विद्यासागर के शिष्य मुनित्रय श्री अभयसागर जी महाराज, मुनिश्री प्रभातसागर जी महाराज एवं मुनि श्री पूज्यसागर जी की प्रेरणा से जैन समाज ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आगामी 50वें मुनिदीक्षा वर्ष 2017-18 के उपलक्ष्य मे शासन स्तर पर कुछ विशिष्ट योजनाए शुरू कराए जाने का आग्रह किया गया था।
जैन समाज ने राज्य के जल संसाधन एवं वित्त मंत्री श्री जयन्त मलैया जी, क्षेत्र के विधायक द्वयश्री लखन पटेल (पथरिया, दमोह) एवं श्री शैलेन्द्र पटेल एवं सम्बद्ध वरिष्ठ अधिकारियों के इस कार्य के लिये किये गये अनथक सामूहिक प्रयासों के लिये उनका आभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया है। (साभार : www.vniindia.com)