परम पूज्य आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महामुनिराज ने सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर में सन् 2019 के चातुर्मास की स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आचार्य श्री द्वारा दीक्षित मुनिश्री नियम सागर जी महाराज को एवं मुनिश्री सुधा सागरजी मुनिराज को निर्यापक श्रमण की उपाधि से विभूषित किया।
पूर्व में ललितपुर में पंचकल्याणक के पावन अवसर पर पूज्य मुनिश्री समय सागर जी महाराज को निर्यापक श्रमण की उपाधि से अलंकृत किया था। इसके बाद संघ के मुनिश्री योग सागर जी महामुनिराज को शांतिधाम बीना बारह में पंचकल्याणक के दौरान निर्यापक श्रमण की उपाधि दी गई थी।
अब आचार्य श्री के द्वारा दीक्षित 4 मुनिराज जिसमें प्रथम मुनिश्री समय सागर जी निर्यापक श्रवण नंबर दो
मुनि श्री योग सागर जी निर्यापक श्रवण नंबर 3
मुनि श्री नियम सागर जी निर्यापक श्रवण एवं 4 नंबर पर
मुनि श्री सुधा सागर जी निर्यापक श्रवण हो चुके हैं