आचार्यश्री 108 विद्यासागरजी महामुनिराज का वरदानी आशीष
दिगंबराचार्यश्री 108 विद्यासागरजी महामुनिराज के वरदानी शुभाशीष से आर्यिकारत्न श्री 105 आदर्शमती माताजी (ससंघ) के मंगल सान्निध्य में प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ में छात्राओं का कक्षा चौथी, पांचवीं, छठी में प्रवेश प्रारंभ किया जा रहा है।
पपौराजी में विराजमान आचार्यश्रीजी का शुभाशीष प्राप्त होते ही इंदौर को प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ की सौगात मिल गई है। उच्चतम मानकों पर संस्कारित शिक्षा, कौशल दक्षता प्रदान करने वाले प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ में प्रवेश पाने की इच्छुक छात्राओं के अभिभावक आवेदन पत्र जैन कॉलोनी से प्राप्त कर सकते हैं।
संपर्क : केशरबाग नेमीनगर, जैन कॉलोनी, इंदौर
मो. : +91-7509115491