प्रधान मंत्री पद पर विराजमान हो रहे शाकाहारी नरेन्द्र मोदी को भारत के सभी शाकाहारियों की ओर से हार्दिक बधाई। विशेष बधाई के पात्र नरेन्द्र मोदी इसलिये भी हैं कि उन्होंने अपने चुनाव अभियान में पिंक क्रान्ति को लेकर माँस निर्यात में भारत सरकार की ओर से दी जा रही सब्सिडी को बन्द करने का साहस दिखाया। नरेन्द्र मोदी को जितना माँ से आशीर्वाद मिला है, उतना ही आशीर्वाद भारतमाता के करोड़ों लोगों ने भी देकर विश्वास प्रकट किया है।
निर्मलकुमार पाटोदी (भारत और विश्व के शाकाहारियों की ओर से)
विद्या -निलय, ४५,शांति निकेतन
(बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे),
इन्दौर-४५२०१० मध्य प्रदेश
सम्पर्क :०७८६९९१७०७०
मेल: nirmal.patodi@gmail.com