Youtube - आचार्यश्री विद्यासागरजी के प्रवचन देखिए Youtube पर आचार्यश्री के वॉलपेपर Android पर दिगंबर जैन टेम्पल/धर्मशाला Android पर Apple Store - शाकाहारी रेस्टोरेंट आईफोन/आईपैड पर Apple Store - जैन टेम्पल आईफोन/आईपैड पर Apple Store - आचार्यश्री विद्यासागरजी के वॉलपेपर फ्री डाउनलोड करें देश और विदेश के शाकाहारी जैन रेस्तराँ एवं होटल की जानकारी के लिए www.bevegetarian.in विजिट करें

नई गौशाला की गायें आयी !

चंद्रगिरी डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के आशीर्वाद से खुलने वाली गौशाला के लिए 12 गीर जाती की गायें आयी है 10 और आना है | यह गाये एक दिन में लगभग 10 लीटर दूध देती है, यह राजस्थान से आई है | आचार्य श्री विद्यासागर जी ने इनका अवलोकन किया और प्रसन्न मुख मुद्रा से देखा | आचार्य श्री विद्यासागर जी लगभग प्रतिदिन गायें के बारे में चर्चा करते हैं और उनके अन्दर गायों के प्रति विशेष अनुकम्पा, दया और रक्षा का भाव रहता है |

मुनि श्री विनम्र सागर महाराज जी ने ०१ जुलाई २०१२ से ०४ जुलाई २०१२ तक ४ उपवास यानी १२० घंटे लगभग तक (खाद्य पदार्थ एवं जल के बिना ) किया |

प्रवचन वीडियो

कैलेंडर

january, 2025

No Events

X